टीका लगाने से बछिया की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा पशुओ में हो रही विभिन्न बीमारियों के बचाव के लिए शुरू की गयी पशु टीकाकरण योजना के तहत क्षेत्र में चल रहे पशु टिकाकर में शनिवार को जरहा गांव में लगाए गए टिके के बाद एक बछिया की रविवार की रात मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार जरहा गांव के चेतवा निवासी लक्षणम प्रसाद पुत्र स्व.रामप्रसाद के घर शनिवार की दोपहर पशु चिकित्सको की टीम आयी और उनकी गाय व बछिया को टिका लगाने की बात कही और जांच के बाद गाय व 11 महीने की बछिया को टिका लगा दिया गया टिका लगने के बाद बछिया की तबियत बिगड़ने लग गयी तो परिजनों ने डाक्टरो से सम्पर्क किया सूचना पर मौके पर पहुंचे डाक्टरो ने जांच के बाद कुछ दवा देकर चले गए।रविवार की देर रात बछिया ने दम तोड़ दिया जैसे ही बछिया ने दम तोड़ा तो परिजनों में कोहराम मच गया पशु

चिकित्सालय के डाक्टरो पर तरह तरह के गम्भीर आरोप लगाए जाने लगे ।सोमवार की सुबह मौके पर डाक्टरो की टीम पहुंच गयी और बछिया की जांच के बाद पोस्टमार्टम किया गया।पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि पिछले 15 अक्तूबर से पशुओ में फैल रही टंग फुलवा,खुर पका,मुँह पका जैसी गम्भीर बीमारियों से पशुओ को बचाने के लिए टिका करण अभियान क्षेत्र में चलाया गया है अभी तक लगभग 15000 पशुओ का टीकाकरण किया जा चुका है अभी तक कोई शिकायत नही मिली है ये पहली शिकायत है जिसकी जांच चल रही है बछिया का पोस्टमार्टम हुआ है असलियत तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बछिया की मौत कैसे हुयी।ग्राम प्रधान श्रीराम बियार ने कहा कि अगर बछिया की मौत डाक्टरो की लापरवाही से हुई है तो उच्चाधिकारियों से मिल उचित कार्यवाही करायी जाएगी।ग्रामीणों ने जांच कर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए भुक्तभोगी किसान को उचित मुआवजे की मांग किया है।

Translate »