अनपरा सोनभद्र। विजिलेंस टीम के प्रभारी फूल चंद व सहायक अभियंता रेड डिस्कॉम विमलेश सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विजिलेंस आर के सोनकर व अवर अभियंता अनुज कुमार की संयुक्त टीम की करवाही अनपरा क्षेत्र के अंतर्गत अनपरा बीना , पूर्वी पारसी ,पश्चिमी पारसी ,रेनुसगर एवं कोलगेट मै सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमे कुल 27
घरों में विद्युत की चेकिंग की गई जिसमें जिसमे से 8लोगो पर कटी या लगा करके विद्युत चोरी करने एवं 12 उपभोक्ताओं का बिछेदित संयोजन बिना भुक्तान के उपभोग करते पाए जाने पर रॉबर्ट्सगंज बिजली निरोधक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विजिलेंस टीम के प्रभारी विमलेश सिंह ए ई रेड ने बताया कि ये अभियान आगे भी चलता रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal