कोन। कोन वॉलेंटियर ग्रुप के दीपक पटेल ने बीते 21नवम्बर को मानसिक रूप से विकलांक बालक की फ़ोटो शोसल मिडिया पर पोस्ट की।जिसे देख पुलिस ने बालक को थाने ले आयी आपको बता दें कि सूचना1098 पर भी दी गई थी किन्तु वहाँ से कोई सकारात्मक सहयोग नही मिला। वॉलिंटियर्स ग्रुप के विजय शंकर कुशवाहा कचनरवा ने विशेष रुचि प्रदर्शित करते हुये कल रात उसके परिजनों का पता लगाते हुए उन्हें जानकारी दी। जिसके बाद हेड कांस्टेबल राजकुमार के माध्यम से संपर्क करते हुये परिजनो को तलब किया गया तो जानकारी हुई कि बालक का नाम लालबहादुर पुत्र बिहारी निवासी कचनरवा टोला छुहियामाटी थाना कोन है।परिजनों ने बताया कि लड़के के पिता बाहर रहते है।और बालक 18 नवम्बर से ही गुम हुआ था। बालक को आपरेशन मुस्कान के तहत उसके चाचा छोटेलाल के हाथों सुपुर्द कर दिया गया। वालेंटियर विजय द्वारा दो बार इस तरह खोये हुये बालक को मिलाने में सराहनीय प्रयास किया गया जिससे उनकी क्षेत्र में वाहवाही हो रही है और पुलिस को परिजनों ने धन्यवाद कहा।