बरखोरहा गांव में बेटी पैदा होने पर भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरी ने किया ₹5100 का नगद मदद

समर जायसवाल –

बाल विवाह रुके और बालिका शिक्षा बढ़े -सुरेन्द्र अग्रहरि

बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ योजना को दे रहे सार्थक प्रयास

दुद्धी – उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा से सटे विण्ढमगंज थाना बरखोरहा गांव में बेटी पैदा होने पर 51सौ का नगद मदद भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरी ने दी

बाल लिंगानुपात में 5 दशक से लगातार गिरावट हमारे देश के लिए चिन्ता का विषय रहा है ।एक देश को पूर्ण रूप से विकास करने के लिए लिंगानुपात बरकरार रखना बहुत ही आवश्यक है ।इसी को ध्यान में रखकर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को 4 वर्ष पूर्व शुरू किया जिससे प्रेरित होकर भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरी ने बरखोरहा गांव को गोद लेकर अभियान को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठायाऔर किसी भी जाति, धर्म के परिवार में लड़की पैदा होने पर उसकी माँ को 5100 रपये का सहयोग किया जाता हैं जिससे उसके परिवार में या किसी अन्य लोगों में यह भावना विकसित हो कि लड़की पैदा होने पर सहयोग मिल रहा है ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सहजिला प्रमुख व भारतीय जनता पार्टी में जिला महामंत्री पद का निर्वहन कर चुके भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने बरखोहरा गाँव के दो महिलाओं गीता भुइयाँ पत्नी हृदयनारायण भुइया व फुला रानी पत्नी इंद्रजीत को बच्ची पैदा होने के उपलक्ष्य में क्रमशः 5100 रुपये का सहयोग दिया जिससे दोनों परिवार बहुत खुश हुआ ।सुरेन्द्र अग्रहरि ने अब तक 8 लोगो को यह सहयोग कर चुके है। उन्होंने दोनों परिवारों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी जानकारी दिया कि इस योजना का लाभ अवश्य ले जिससे परिवार में कभी भी बच्चियों के प्रति हीन भावना पैदा नही होगी ।यह योजना लोगो की मानसिकता में बदलाव पैदा कर बाल विवाह में कमी व बालिका शिक्षा में बढ़ोतरी का काम करेगी।

Translate »