तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास व पचास -पचास हजार रुपए का जुर्माना

अयोध्या।अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल और सफल निर्देशन में गंभीर अपराधों के मुकदमें जो वर्षों से ट्रायल पर हैं और नतीजों के नजदीक हैं कोर्ट मानिटरिंग सेल द्वारा कोर्ट में चलने वाले केस की बेहतर पैरवी कर सेशन न्यायालय में गम्भीर अपराधो पाक्सो एक्ट के अभियुक्तगणो को सजा कराई गई है जिसका विवरण निम्न है।
आज शनिवार को माननीय न्यायालय स्पेशल कोर्ट पाक्सो द्वारा अपराध संख्या 202/16 धारा376डी/323/34/352/452 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट के अभियुक्तों मे 1.प्रमोद सिंह पुत्र राजबक्श सिंह 2. रमेश बढ़ई पुत्र केशई बढ़ई 3.राममूरत मिश्र पुत्र राम अजस नि0 कुमार गंज अयोध्या को दोष सिद्व करते हुए आजीवन कारावास और और 50-50 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि अपराधियों को जेल भेजकर महिलाओं सम्बन्धी गंभीर अपराधिक मामलों में तेजी से मुकदमा चलाकर बेहतर पैरवी कर जल्द से जल्द न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।ज्ञात रहे श्री आशीष तिवारी यहां जनपद के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं और काफी लोकप्रिय रहे ।

Translate »