सिगरौली।हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दशन व हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में ग्राम बडोखर में किया गया उन्नत किस्म के बीज का वितरण। हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिये कृत-संकल्पित है इसके लिये हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग समय-समय पर खेती-बाडी से जुडी जानकारीयां व देश-प्रदेश में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का किसानो को सीधा लाभ मिल सके इसके लिये हिण्डालको महान द्वारा जागरुकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बरसात के बाद हुयी फसल की कटाई के पश्चात पुनः दुसरी फसल के लिये शीतकाल के शुरुआती मौसम में किसान खेती की ओर पुनः अग्रसर हो जाते है। एसे वक्त में उन्हे सही बीज का चयन व सही तकनिकी की जानकारी होना आवयक है जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। कृषि विभाग सिंगरौली व हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बडोखर में उन्नत किस्म के गेहु, चना, मसूर, राई के बीज उपलब्ध कराये गये जिसका वितरण हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार, धीरेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया, व बीज वितरण करते हुये सी0एस0आर0 प्रमुख ने लाभार्थी किसानो को सम्बोधित करते हुये कृषि के आधुनिक तरिको का इस्तेमाल कर खेती में लगने वाली लागत कम करे व हमारा उद्देय होता है की किसानो को बोवाई के लिये सही समय पर बीज उपलब्ध कराया जाये इसके लिये हिण्डालको सी0एस0आर0 टीम सम्बन्धित विभाग से बीज किसानो तक पहुंचाने के लिये प्रयासरत रहती है साथ ही मानव श्रम कम लगे इसके लिये जरुरी माने उपलब्ध कराने के लिये हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग ऐसे ही निरन्तर सहयोग करता रहता वही कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एस0आर0 विभाग से जियालाल, अरविन्द वैश्य व स्थानीय नागरिको का विशेष योगदान रहा।