आरबीआई ने 30 डिफॉल्टर्स कम्पनियो की लिस्ट जारी कर दी है

दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें गीतांजलि रत्न लिमिटेड, रोटोमैक ग्लोबल, बिजनेस स्टैंडर्ड जैसे कई प्रसिद्ध नाम शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने चार साल पहले भारतीय रिज़र्व बैंक को भारत के विलफुल डिफॉल्टरों की सूची का खुलासा करने का निर्देश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद आरबीआई ने आखिरकार विलफुल डिफॉल्टरों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि चार साल पहले सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय बैंक को सभी विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था

विलफुल डिफॉल्टर का मतलब होता है कोई भी व्यक्ति या कंपनी जिसके पास लोन चुकाने लायक रकम हो, लेकिन वह बैंक की किश्त अदा नहीं करे और बैंक उसके खिलाफ अदालत में चला जाए. RBI द्वारा एक RTI को दिए गए जवाब के मुताबिक, इन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 3 कंपनियां भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की हैं. इस आरटीआई के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 30 कंपनियों द्वारा कुल डिफॉल्ट की रकम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की है. इसमें बैंकों द्वारा रिट ऑफ की गई रकम भी शामिल है।सौजन्य से पलपलइंडिया।

ये हैं 10 सबसे बड़े कर्ज़दार

(1) गीतांजलि जेम्स लिमिटेड- 5044 करोड़ रुपये का कर्ज

(2) आरईआई एग्रो लिमिटेड- 4197 करोड़ रुपये का कर्ज

(3) विनसम डाइमंड एंड ज्वैलरी लिमिटेड- 3386 करोड़ रुपये का कर्ज

(4) रुचि सोया इंडस्ट्रीज- 3225 करोड़ रुपये का कर्ज

(5) रोटोमैक ग्लोबल- 2844 करोड़ रुपये का कर्ज

(6) किंगफिशर एयरलाइंस- 2488 करोड़ रुपये का कर्ज

(7) कुडोस केमी लिमिटेड- 2326 करोड़ रुपये का कर्ज

(8) जूम डेवल्पर्स- 2024 करोड़ रुपये का कर्ज

(9) डेक्कन क्रोनिकल- 1951 करोड़ रुपये का कर्ज

(10) एबीजी शिपयार्ड- 1875 करोड़ रुपये का कर्ज

Translate »