लीलासी/सोनभद्र
दिनेश चौधरी/सफीक आलम/आशीष गुप्ता

म्योरपुर थाना क्षेत्र के सागोबान्ध म्योरपुर मार्ग के कुदरी नदी के पास एक बाइक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारी राजबली पुत्र रामलखन उम्र 35 निवासी चांगा जिसका सर फट गया

और बाइक सवार दुर्गा प्रसाद पुत्र बोधन निवासी त्रिशूली छत्तीसगढ़ बताया जा रहा है ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस पर फोन कर सूचना दे दिया है खबर लिखे जाने तक एम्बुलेंस मौके पर नही पहुची थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal