बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)खबर सुनते ही लड़की ने निगला विषाक्त पदार्थ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में चल रहा ईलाजमौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
बभनी। बीडीसी प्रतिनिधि पति रामकुमार शर्मा उम्र करीब 45वर्ष अपने घर के सामने आलू की कुला बांध रहे थे। रामकुमार शर्मा के घर के सामने मुखदेव गुप्ता की लड़की उर्मिला कुमारी उम्र करीब 18वर्ष किसी से मोबाइल से अक्सर बात करती थी।जिसे रामकुमार शर्मा को ठीक नहीं लगा तथा समझाने लगे समझाने बुझाने के ही दौरान मारपीट हुई,कुछ समय बाद रामकुमार शर्मा की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बभनी इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र सिंहा
मौके पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच की कुछ देर बाद सीओ दुद्धी संजय कुमार वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा कहा कि घटना की पूरी जांच कर रहा हूं जल्दी ही घटना की खुलासा होगा। लीलावती पत्नी मुखदेव का कहना है कि सूर्यप्रकाश पुत्र रामकुमार शर्मा के बीच मोबाइल से अक्सर बातें होती रहती थी।जिसे लेकर दोनों परिजनों के बीच लड़की उर्मिला को मृतक समझा रहा था।इसी बीच उर्मिला के चचेरा भाई ने मार पीट की ।
रामकुमार पहलेसे ही ह्रदय का रोगी था।उसे परिजन म्योरपुर सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र लेकर गये वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।इसकीखबर सुनते ही उर्मिला ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया।जिसका इलाज म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी ले गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal