उतराव आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन व पोषाहार वितरण संपन्न

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया-सैदाबाद ब्लॉक के उतराव प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र पर बुधवार को ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा अन्नप्राशन दिवस व पोशाहार वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीतू कुशवाहा द्वारा बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के बारे में बताई।

कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुरेश कुमार मिश्र एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला कुशवाहा के सहयोग से किया गया। वहीं केंद्र पर 7 माह से 9 माह के एक बच्चे का अन्नप्रासन किया गया।47 बच्चों को 7 माह से 3 वर्ष व 11 गर्भवती व 10 धात्री को पोषाहार वितरण किया गया।

इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शहनील बानो ने सैदाबाद ब्लॉक के प्यागीपुर, चका, उतराव,पौड़न,डुडुवा, धँसीपुर केंद्रों पर पहुंचकर जांच किया। अन्नप्राशन में मुख्य रूप से मन्जू,संजू,संगीता,सोनी,रुबीना, खुशनुमा,सुनैना,खुशबू,संजू, योगिता,अंकिता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Translate »