खूब लड़ी मर्दानी झांसी की रानी थी

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया-पी जी कालेज हँड़िया के गृहविज्ञान कला संकाय में रानी लक्ष्मीबाई की 191 वी जंयन्ति बड़े ही हर्ष उल्लास से केक काट कर मनाया गया इस अवसर पर संकाय की अध्यापिका ज्योत्सना सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि रानी जी ने अपने पराक्रम से अंग्रेजी सासको की हुकूमत को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया

अथवा उहोनो ने मार भगाया इसी क्रम में डॉ सरिता रानी ने उपस्थित छात्राओं को उनकी तरह साहसी रहना बताया मौके पर डॉ अजय सिंह ,डॉ शिवम ,सरिता रानी डॉ सुरज पाण्डेय, शिक्षिका प्रतिभा ,सलिनी व छत्राओ ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्रों का रंगोली बनाई ,इस मौके पर ऋतुजा ,सुनीता,प्रतिभा,शिवांगी,दीपा रंजना, पलवी, रुचि,प्रेक्षा,शिव कुमारी आकांक्षा ,निर्मला,प्रियंका,पूनम,कृति इत्यादि रहे

Translate »