वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) नगवां विकास खण्ड में मंगलवार के दिन से दो दिवसीय 24वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमे नगवां ब्लॉक के सभी 07 न्याय पंचायत के बच्चे प्रतिभागी के रूप में तथा उनके साथ शिक्षकगण उपस्थित हुए।प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दूबे व शिक्षकों ने माल्यार्पण व बैज लगाकर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत व अभिनंदन किया।कार्यक्रम में सरस्वती जी की प्रतिमा पर अतिथिगणों के द्वारा दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण किया गया एवं बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्च पास्ट कर अतिथिगणों को सलामी दी गयी। तथा शांति संदेश के रूप में मुख्य अतिथियों के द्वारा सफेद कबूतर भी आकाश में छोड़ा गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोसड़ा की गयी तथा अच्छे खेल भावना के साथ खेल सम्पन्न कराने व खेल एवं शिक्षा के द्वारा आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। खेल की कड़ी में सर्वप्रथम 50 मीटर की दौड़ प्राथमिक संवर्ग के बच्चियों की शुरू की गई जिसे अतिथिगणों ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।
खेल में 50 मीटर की दौड़ में प्राथमिक संवर्ग बालिका वर्ग में सुमन सिंह न्याय पंचायत चेरुई की प्रथम, संगीता न्याय पंचायत रामपुर की द्वितीय तथा समसुननिशा न्याय पंचायत वैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर
प्राथमिक संवर्ग बालक वर्ग में बुधिराम न्याय पंचायत चेरुई प्रथम, दिनेश यादव न्याय पंचायत वैनी द्वितीय, सिंकू न्याय पंचायत नौडीहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य खेल भी कराए गए जिसमे विभिन्न न्याय पंचायत के बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही।इस मौके पर शिक्षकगण अरविंद पांडेय, तिलकराम, जय प्रकाश चौरसिया, उमाकान्त पाण्डेय, आनंद त्रिपाठी, राजकुमार मौर्य, शहनाज बानो, आनंद देव पाण्डेय, राम सरीखा, रचना, नेहा सिंह सतीश यादव, नरेंद्र सिंह, आलोक कुमार , राधेश्याम पाल, अरुण कुमार तिवारी, हाकिम, हरेंद्र, व अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं, ग्रामीणजन व बच्चे उपस्थित रहे।