प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज।सरायममरेज थानांतर्गत वारी दुर्गागंज मार्ग पर वारी नई बस्ती गाँव में सूनसान स्थान पर कुश एवं सरपतों की आड़ में करीब 35 वर्ष की महिला की लाश सोमवार शाम को मिली। ग्रामीणों के अनुसार किसी महिला की चीखने की आवाज आई जो घांस छिल रही थी महिला उधर दौड़ी तो कुछ जानकारी नहीं हुई तो गाँव के लोगों को सूचित किया गाँव के लोग पहुंचे तो देखा एक महिला मृत अवस्था में पड़ी मिली।

शरीर में चाकुओं के निशान थे अर्धनग्न अवस्था में थी खून बह रहा था। सूचना पर मौके पर एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सीओ हंडिया माजिद अबसार, एसओ सरायममरेज दुर्गेश गुप्ता सहित तमाम पुलिस कर्मी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।सूचना पर प्रयागराज से आयी फोरेंसिक जांच टीम ने जांच के समय शव को पलटा तो उसके पास मोबाइल मिला जिससे जानकारी हुई कि मृतका विमला देवी गौतम पत्नी शारदा प्रसाद गाँव अमाई थाना मीरगंज जौनपुर की निवासी है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal