डीजीपी ने मा0सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय , व्यवस्था के दृष्टिगत कर्तव्य निष्पादन हेतु पुलिस कर्मिकों को विशेष सराहनीय प्रविष्टि का निर्णय

लखनऊ।पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा विगत में सम्पन्न हुए विभिन्न त्यौहारों एवं अयोध्या प्रकरण में मा0सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिगत कर्तव्य निष्पादन हेतु पुलिस कर्मिकों को विशेष सराहनीय प्रविष्टि का निर्णय

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी/रेलवेज, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद उ0प्र0 एवं सेनानायक उ0प्र0 को निर्देशित किया गया कि विगत में विभिन्न त्यौहारों यथाः दशहरा, चेहल्लुम, दीपावली, बारावफात, कार्तिक पूर्णिमा आदि पर्व एवं अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा कर्तव्य निष्पादन के परिणामस्वरूप सभी पर्व सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए तथा अयोध्या प्रकरण में मा0सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में शान्ति/कानून-व्यवस्था उच्चकोटि की बनी रही।

अतः पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के पुलिस कार्मिकों के मनोबल-उन्नयन एवं उत्साहवर्धन हेतु उन्हें विशेष सराहनीय प्रविष्टि प्रदान करने की घोषणा करते हुए कर्तव्य निष्पादन करने वाले अराजपत्रित पुलिस कर्मियों की चरित्र पंजिका में विशेष सराहनीय प्रविष्टि अंकित किये जाने के निर्देश दिये।
Translate »