• कर्मचारियों के दमन के बजाय पीएफ के जमा पैसों की गारंटी ले सरकार
• कार्पोरेट लूट की नीतियों में हो बदलाव – दिनकर
अनपरा-सोनभद्र, 18 नवम्बर 2019, अरबों रुपये के पीएफ घोटाले के खिलाफ बिजली कर्मचारियों के 18-19 नवम्बर के प्रदेशव्यापी आंदोलन व कार्यबहिष्कार का वर्कर्स फ्रंट ने समर्थन किया है। श्रम बंधू और वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने कहा की पीएफ
का यह घोटाला उन नीतियों की देन है जिसमे जनता की गाढ़ी कमाई को कार्पोरेट के हवाले किया जा रहा है. कांग्रेस, बसपा, सपा, भाजपा सभी ने इन नीतियों को लागु कर पुरे बिजली विभाग को बर्बाद कर दिया है. योगी सरकार इस घोटाले के लिए मात्र सपा सरकार को जिम्मेदार बता अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकती है, योगी सरकार को जनता को बताना चाहिए की उसकी कौन से मज़बूरी थी कि उसने एक दिवालिया कंपनी में पीएफ का पैसा लगाया. योगी सरकार ने इस दिवालिया कंपनी में 42 अरब रू निवेश किया जिसमें से 22 अरब की भारीभरकम राशि डूब गई. इस नाते प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और बिजली कर्मचारियों पर दमनकारी कार्यवाही करने के बजाय सरकार को कर्मचारियों के पीएफ की काउंटर गारंटी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी तरह अमरीका समेत कई देशो में पी एफ़ का पैसा शेयर बाजार, कारपोरेट कंपनियों में लगाया गया था जो इनके दिवालिया होने से लूट गया. इसलिए शेयर बाजार व कारपोरेट कंपनियों में भविष्य निधि व पेंशन फंड के मदों के निवेश की नीति को बदलना होगा।
उन्होंने बताया कि आज अनपरा में ठेका मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजधारी गुप्ता के नेतृत्व में और ओबरा में उपाध्यक्ष तीरथराज यादव के नेतृत्व में ठेका मजदूर यूनियन कार्यकर्ताओं ने बिजली कर्मचारियों के आंदोलन में पहुंच कर समर्थन किया।