प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हण्डिया थाना क्षेत्र के जबराडीह गांव में दलित बस्ती में 4 दिन से खंभे से जर्जर तार टूटकर नीचे गिर जाने से पड़ा हुआ था।जिसको ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बावजूद भी कोई कर्मचारी वहां पहुंचकर तार को नहीं जोड़ा। वही सोमवार सुबह संगीता कुमारी उम्र 16 पुत्रि हरिलाल वर्मा जो खेत में गई हुई थी की गिरे हुए तार में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरीके से किशोरी को करंट से बचाया उसके बाद उसको आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे।उसी तार की चपेट में एक युवक और आ गया था जिससे वह घायल हो गया।अक्सर देखा गया है कि पता नहीं क्यों बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई घटना होने के बाद ही कर्मचारी हमेशा वहां पहुंचते हैं।
उसके पहले सूचना देने पर उनको कोई फर्क ही नहीं पड़ता। जब कोई घटना घट जाती है तब वहां पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में व वहा की समस्या को समाधान करने में जुट जाते हैं। वही 4 दिन से गिरे हुए तार में लगातार करंट फ्लो हो रहा था ना तो वहां कोई कर्मचारी पहुंचा ना ही कोई अधिकारी। अगर गिरे हुए तार से चल रहे बिजली की सप्लाई ही काट दी जाती फिर भी यह घटना नहीं घटती।लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से आए दिन घटना को बढ़ावा दे रहे हैं। आए दिन बिजली की चपेट में आने से लोगों की मृत्यु हो रही है व घायल हो रहे हैं। जिसके जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारियों पर जाता है।यह बहुत बड़ा सवाल है।