मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित।

प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया-आज दिनांक 17 नवंबर 2019 दिन रविवार मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजीनियर मुन्नीलाल सिंह यादव ने किया। स्कूल कैप्टन प्रांशु ने प्रज्ज्वलित मशाल को थामकर अनुशासन प्रभारी अर्पित गुप्ता एवं चारों हाउस कैप्टन के साथ विद्यालय के खेल मैदान की परिक्रमा किया और खेल भावना की शपथ दिलाया।इस खेल प्रतियोगिता में रेड हाउस, ब्लू हाउस, यलो हाउस,और ग्रीन हाउस के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ खेल के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मार्च पास्ट और पीटी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में सिंपल रेस,पार्टनर रेस ,वेजिटेबल्स रेस, टिप टॉप रेस,मैरिज रेस, प्रोग्रेस बास्केटबॉल रेस, साइकिल रेस, 100 मीटर की रेस,लेमन रेस,रिले रेस, टग ऑफ वार पिरामिड और कराटे प्रदर्शन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।शिक्षकों की लेमन एंड स्पून रेस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।बेहतर प्रदर्शन करते हुए यलो हाउस प्रतियोगिता की चैंपियन रही वही रेड हाउस ने दूसरा और ब्लू हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि इंजीनियर मुन्नीलाल सिंह यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को खेलकूद में भाग लेना चाहिए इससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं विद्यालय के निर्देशक योगेश चंद यादव ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का प्रबल माध्यम होता है। खेल के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री गौरी गुलाटी ने सभी आए हुए अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता के द्वारा किया गया एवं समस्त प्रतियोगिताएं खेल प्रशिक्षक मुकर्रम खान के निर्देशन में हुआ आयोजन में पापिया सिन्हा अलका मा नमाज आशीष मिश्रा सुनील केसरवानी दिव्या मिश्रा दीपशिखा यादव सुरभि मिश्रा संतोष मौर्य सृष्टि शर्मा शबनम खान अंबिका यादव ज्योति मां मिश्रा हिना खान दुर्गेश नंदिनी सुष्मिता राय वेद कीर्ति गौरव मिश्रा दिनेश यादव सुनील यादव आशीष यादव आदि समस्त स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा

Translate »