कोन/सोनभद्र।-रविवार को कोन स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सदविप्र सेवा संस्थान द्वारा हवन पूजन किया गया बता दे कि उक्त संस्था द्वारा हर रविवार को बैठक होती है और संस्था के द्वारा निर्धन कन्या का विवाह,गरीब पीड़ित लोगों को ईलाज के लिए मदद करना पढ़ाई में छात्र छात्राओ का सहयोग करना आदि तरह के कार्य किये जाते है वही दिन प्रतिदिन वायु मण्डल में प्रदूषण व समाज की कुरीतियों को देखते हुए समाज के लोगो ने रविवार को कोन के प्राचीन शिव मंदिर पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया वही संस्था के आश्रम से आये आचार्य भुवनेश्वर जी महाराज द्वारा वैदिक रीति रिवाज से मन्त्रोच्चारण कर हवन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया और लोगो को प्रवचन के माध्यम से संस्था द्वारा कर रहे कार्यो को बताया गया और लोगो को अधिक से अधिक संस्था में जुड़ कर समाज मे फैल रहे बुराई को दूर करने का और हमारे समाज मे गरीब लोगों का उत्थान करने के लिए प्रेरित किया गया वही इस समारोह में मुख्य रुप से कार्यक्रम में भुवनेश्वर,गोपाल प्रसाद,डॉ विजय पथिक,नंदकिशोर,अरुण जायसवाल, हृदय निवास,डॉ अभिषेक अंशुल,सरोज सिंह नर्स आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे