पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना के लीलासी तिराहे के पास जूनियर और प्राथमिक विघालय और मुख्य सड़क के किनारे सुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस
,राजस्व और शिक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाया ।और अबैध रूप से कब्जा कर दुकान चलाने वालों की गोमती ,झोपड़ी हटवा दी।सी ओ संजय वर्मा ने सभी दुकानदारों को चेताया कि सड़क किनारे और विद्यालय बाउंड्री से सट कर कोई भी अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान अतिक्रमण कारियो में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग अपना अपना सामान लेकर हट गए। मौके पर थानाध्यक्ष रमेशचंद्र ,क़ानूनगी आरिफ, खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी सहाय सहित बड़ी संख्या में पी एस ई और पुलिस के जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal