राजधानी के व्यापारियों ने अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट एवं एफडीआई की शर्तों का उल्लंघन कर रही
लखनऊ।लोकसभा सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री ,वित्त मंत्री ,वाणिज्य मंत्री तक व्यापारियों की समस्याएं पहुंचाने हेतु उन्हें ज्ञापन दिया।
15 नवंबर, शुक्रवार, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले राजधानी के व्यापारियों ने एफ डीआई की शर्तों का उल्लंघन करते हुए व्यापार करने वाली अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट एवं अन्य कंपनियों एवं होलसेल व्यापार के लिए दी गई अनुमति का उल्लंघन करने वाली वॉलमार्ट के विरुद्ध आंदोलन को और तेज किया
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों ने लोकसभा सदस्य सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को उनके लखनऊ में डाली बाग स्थित आवास पर शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर उनसे प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्रियों तक व्यापारियों की पीड़ा पहुंचाने के लिए कहा
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यदि इन कंपनियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भारत में पूरी तरह व्यापारी तबाह हो जाएगा
सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने व्यापारियों की पीड़ा उपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तथा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दिया
ज्ञापन देने वालों में लखनऊ के उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी ,ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,सचिन सिंह शामिल थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal