प्रयागराज-लवकुश शर्मा
होलागढ़ (प्रयागराज)- होलागढ़ के लाल ने नेशनल सीनियर योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव |
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उत्तर प्रदेश योगासन टीम ने जयपुर में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में होलागढ़ क्षेत्र के गिरधरपुर गोंड़वा निवासी इंद्रेश मिश्रा के बड़े सुपुत्र किशन मिश्रा जो कि 2016 बैच 25 बटालियन पीएसी रायबरेली में कार्यरत (उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग) ने आर्टिस्टिक पेयर में एक “रजत” व फ्री फ्लो में एक “कांस्य” पदक जीतकर अपने गांव, क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में रोशन किया है |
उत्तर प्रदेश योग एशोसिएशन के मुख्य सचिव आचार्य यश पाराशर के अनुसार 10 अक्टूबर से आयोजित होने वाली 10वीं एशियन योगासन खेल प्रतियोगिता, जिसका आयोजन मलेशिया में होगा जिसमें विजेता खिलाड़ी किशन मिश्रा भी चयनित हैं |
यह जानकर लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है,वहीं हर कोई बधाई देने के लिए पहुँच रहा है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal