प्रयागराज-लवकुश शर्मा
◆परिजनों ने बहाल फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप।
◆परिजनों ने पड़ोसी के नाम दिया तहरीर, रिश्ते में चाचा भतीजी है दोनों।
हंडिया- हंडिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरी में चाचा और भतीजी ने रिश्ते को किया शर्मसार,चाचा संघ भतीजी फरार।वही पीड़ित लड़की की माँ ने हंडिया कोतवाली में तहरीर दी है कि मेरी नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाला परमेश जबरदस्ती लेकर भाग आ गया है।

लड़की की मां सरोजा देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी ग्रामसभा अहिरी की हैं। उनका कहना है कि हमारी बेटी आरती कुमारी जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है जो दिनांक 11 नवंबर 2019 को शाम 6:00 बजे अपने घर से पानी लेने के लिये गई थी तभी वहां पर घात लगाए बैठे परमेश पुत्र हरिशंकर ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। दोनों एक ही गांव के निवासी हैं और रिश्ते में चाचा भतीजी लगते थे। वही लड़की की मां ने हंडिया थाने में परमेश कुमार पुत्र हरिशंकर पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए और थाने में तहरीर दी है।हंडिया एस ओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफ आई आर दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal