दिसम्बर में दिल्ली में आर्थिक मंदी के विरुद्ध महारैली को सफल बनाने की बनी रणनीति
आशीष अवस्थी की रिपोर्ट
लखनऊ, 15 नबंवर 2019। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पूरे प्रदेश में चल रहे अभियान और संगठन निर्माण पर चर्चा हुई। बैठक में महासचिवों ने अपने जोनों और सचिवगणों ने ब्लाकवार जिलों की रिपोर्ट सौंपी।आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों के सवालों पर चल रहे अभियानों पर गहन चर्चा हुई।
गौरतलब है कि आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसान विरोधी भाजपा सरकार के नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
दिल्ली में आर्थिक मंदी, किसान दुर्दशा और बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्तावित महारैली को सफल करने की रणनीति बनी।
बैठक की अध्यक्षता पीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष- वीरेंद्र चौधरी, पंकज मलिक, ललितेशपति त्रिपाठी, दीपक कुमार। महासचिव- आलोक कुमार, विश्वविजय सिंह, ध्रुवराम लोधी, यूसुफ अली तुर्क, अनिल यादव, बीरेंद्र सिंह गुड्डू, योगेश दीक्षित, राहुल राय, शबाना खंडेलवाल, बदरुद्दीन कुरैशी। सचिव गण- गुरुमीत भुल्लर, विदित चौधरी, राहुल रिछारिया, देवेंद्र निषाद, मुनिन्द्र सूद वाल्मीकी, विवेकानंद पाठक, देवेंद्र प्रताप सिंह, ब्रह्मस्वरूप सागर, रमेश शुक्ला, धीरेंद्र सिंह धीरू, सत्य संयम सैनी, प्रेम नारायण पाल, शाहनवाज आलम, कनिष्क पांडेय, अमित सिंह दिवाकर, कुमुद गंगवार, राकेश प्रजापति, मुकेश धनगर, हरदीपक निषाद, जीतलाल सरोज, सचिन चौधरी, प्रदीप कुमार कोरी उपस्थित रहे।