बाल मेले का किया गया वृहद आयोजन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

विद्यालयों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बच्चों ने किया चाचा नेहरू को याद।

किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व इस्टालों से सजाए गए विद्यालय परिसर।

बभनी। विकास खंड के समस्त विद्यालयों में बाल दिवस का आयोजन किया गया। जहां विकास खंड में स्थित दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल मेले का आयोजन किया गया था। जहां विद्यालय के परिसर में लगभग 15 वर्षों से वृहद बाल मेले का आयोजन किया जाता है और जगह-जगह बच्चों द्वारा बाल मेला में प्रदर्शनी इस्टाल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जहां मुख्य अतिथि के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए बालीबाल कबड्डी दौड़ 100 मीटर 200 मीटर

शारीरिक प्रर्दशन शैलाडांस कर्मानृत्य बाल मेले का उद्घाटन समेत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि संजय सिंह प्रबंधक मानव संसाधन ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट व दुद्धी विधायक हरीराम चेरो विशिष्ट अतिथि देव नारायण सिंह जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. राम प्रसाद गोंड़ साथ में पूर्व ब्लाक प्रमुख कासिम हुसैन विष्णु द्विवेदी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट व अमरनाथ सिंह ग्रामीण विकास अधिकारी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट व साथ में प्रबंधक जे एल पांडेय मौजूद रहे सभा का संचालन सूर्यकांत दुबे ने किया व सभा का समापन प्रधानाचार्य दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी के

प्रधानाचार्य एस के पांडेय ने किया ।इसके साथ साथ क्षेत्र के अमेरिकन पब्लिक स्कूल में भी छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इस्टाल व प्रर्दशनी लगाकर आयोजन किया गया इसी के साथ क्षेत्र के समस्त प्रथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी बाल दिवस का आयोजन किया गया।

Translate »