
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया कस्बा के जंघई मार्ग पर नटवापुर गांव के समीप एक अनियंत्रित वैगनआर की चपेट में आ जाने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसान को घायल अवस्था में हनुमानगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने वैगनआर को कब्जे में ले लिया है।
हंडिया कस्बा के वार्ड नंबर 1 निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र घुरहू हंडिया कस्बा स्थित अपने खेत में फसल काटने गए हुए थे।राजेंद्र फसल काटकर घर वापस आ रहे थे तभी हंडिया जंघई रोड पर एक अनियंत्रित वैगनआर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वैगनआर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बगल गड्ढे में जा गिरी।
वैगनआर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने राजेंद्र प्रसाद को हनुमानगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वही वैगनआर गाड़ी पुलिस के कब्जे में है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal