सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी-रमापति शास्त्री

लखनऊ 13 नवम्बर। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कल 14 नवम्बर, 2019 को आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया जाये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी।
श्री शास्त्री आज यहाॅ समाज कल्याण निदेशालय मंे कल 14 नवम्बर, 2019 को आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जानकारी करने पर पाया कि जनपदों में सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियाॅं पूर्ण कर ली गयी है। श्री शास्त्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ 14 नवम्बर, 2019 को आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह का लक्ष्य 21 हजार निर्धारित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायें इसका विशेष ध्यान रखा जाये। सामूहिक विवाह के आयोजन में जनपद के प्रभारी मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधि को अवश्य आमंत्रित किया जाये तथा उनसे इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग की अपील भी की जाये। उन्होंने बताया कि समाज में सर्वधर्म-समभाव तथा समाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है। उन्होंने बताया कि 02 लाख रूपये वार्षिक आय सीमा के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया जाता है। सभी वर्गों के जरूरतमंद निराश्रित परिवारों के कन्याओं के विवाह हेतु सामूहिक आयोजन किया जाता है। योजना के तहत विधवा, परित्यागता, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह की भी व्यवस्था है।
श्री शास्त्री ने बताया कि इस योजना में दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या के खाते में 35000 हजार की धनराशि का अनुदान एवं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक, सामग्री यथा कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10 हजार रूपये की धनराशि से क्रय करते हुए प्रदान किया जाता है तथा प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर 06 हजार की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है, इस प्रकार योजना के अन्तर्गत एक जोड़े के विवाह पर कुल 51 हजार रूपये की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अभी तक 71378 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।
इस अवसर पर निदेशक समाज कल्याण श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी, सहित संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक समाज कल्याण व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Translate »