लखनऊ 13 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि आगामी 5 फरवरी से प्रारंभ हो रहे डिफेंस एक्सपो 2020 का 04 फरवरी को कर्टेन रेज़र जारी किया जाये। उन्होंने कर्टेन रेज़र के आयोजन हेतु समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। श्री महाना ने निर्देश दिए कि डिफेंस एक्सपो में कुंभ से भी बेहतर टेंट सिटी का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि 1000 टेंट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है।
श्री महाना आज लोकभवन स्थित कमान्ड सेन्टर में आगामी डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डिफेंस एक्सपो के सफल आयोजन हेतु समय-समय पर अपने स्तर से भी तैयारी बैठक करते रहें। उन्होंने कहा कि 05 दिवसीय डिफेंस एक्सपो में प्रतिदिन लाइव डेमो किया जायेगा। शुरूआती 03 दिन व्यापारिक दिवस होगा जबकि आखिरी के 02 दिन एक्सपो आमजन के लिए आयोजित होगा।
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में प्रवेश एवं निकासी की जिम्मेदारी मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने एस0पी0 टैªफिक को आगन्तुकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपिडा, अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि डिफेंस एक्सपो के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सूचना विभाग की होगी। उन्होंने परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित करते हुए कहा कि वे दो दिन के अंदर साइट विजिट करें और निर्देशानुसार कार्य संपादित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करें।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक एवं अवस्थापना श्री आलोक कुमार, औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टंडन, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती वी.हेकाली झिमोमी, मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम, पुलिस महानिरीक्षक श्री एस.के.भगत, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, एस0एस0पी0 श्री कलानिधि नैथानी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal