धान खरीद में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाये
लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय सुनिश्चित किया जाये
लखनऊ 13 नवम्बर। प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को समय से लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय हेतु कड़े निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि धान खरीद में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाये और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाये। धान क्रय में किसी भी प्रकार की कमी, अनियमितता या शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
खाद्य एवं रसदराज्यमंत्री आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में धान क्रय सम्बन्घी एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। विभागीय अधिकारियों द्वारा मंत्री जी को अवगत कराया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16,67900 मी0टन क्रय के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 4,68,378.54 मी0टन धान क्रय किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 28.02 प्रतिशत है। इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 01 नवम्बर 2019 से धान की खरीद शुरू की गयी। पूर्वी उ0प्र0 मेें 33,3200 मी0टन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 4060.22 मी0टन धान क्रय किया गया, जो लक्ष्य का 0.12 प्रतिशत है।
मंत्री जी ने कहा कि कोटेदारों को राहत देते हुए सरकार द्वारा उन्हें घरेलू उपयोग के सामान बेचने की अनुमति दी गयी है तथा सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुगमता के लिए पोर्टबिलिटी की सुविधा प्रदान की गयी है जिसके द्वारा कोई भी ग्रामीण लाभार्थी अपने-अपने जनपदों में तथा शहरी लाभार्थी अपने शहर में अपनी सुविधानुसार किसी भी कोटेदार से सामान ले जा सकता है। उन्होंने किसानों, कोटेदारों एवं उपभोक्ताओं के हित में सरकार द्वारा किये गये आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में खाद्य आयुक्त, अपर आयुक्त खाद्य एवं खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं समस्त क्रय एजेन्सियों के अधिकारियों ने भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal