लखनऊ 13 नवम्बर। ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 13.11.2019 को मुख्यालय 112 में समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद उ0प्र0 को वीडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यतः निम्न दिशा-निर्देश दियेः-
ऽ जनपद के संभ्रान्त नागरिकों जिनके द्वारा अयोध्या प्रकरण में स्थानीय पुलिस का सहयोग किया गया है, की प्रशंसा करते हुए सभी को निर्देशित किया कि ऐसे संभ्रान्त नागरिकों को थाना स्तर पर उनको साभार सक्रिय बनाये रखा जाय।
ऽ सोशल मीडिया सेल एवं डिजीटल वालंटियर्स द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया है, उनसे अपेक्षा है कि वह आगे भी निरन्तर ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।
ऽ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी/वीडियों आदि के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को भंग करने की चेष्टा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अज्ञात में दर्ज एफआईआर की समीक्षा करते हुए तत्काल ऐसे असमाजिक तत्वों की शिनाख्त कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाय।
ऽ समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निरन्तर समय-समय पर पैदल गश्त (थ्ववज च्ंजतवसपदह)की कार्यवाही प्रचलित रहेगी तथा पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की कार्यवाही भी की जाय।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें/112,, अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था आदि अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।