ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र) विंढमगंज में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड देखने को मिली सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा सुना उसके बाद राम मंदिर ,सूर्य मंदिर हनुमान मंदिर , में पूजा अर्चना की श्रद्धालुओं ने सुख और समृद्धि की कामना मांगा पुरोहित पंडित जी को दान कर विधिवत पूजा अर्चना की पंडित जी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने उनकी कथा सुनने वाला सुख समृद्धि व निरोग रहते हैं। कई प्रदेश के लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं उन्हें विश्वास है कि जो भी आज भगवान से मांगते हैं पूर्ण होता है पास ही में संकल्ब सोसायटी के द्वारा आज देव दीपावली मनाया जा रहा है छठ घाट पूरे दिए से सज रहे हैं देव दीपावली के व्यवस्था में लगे अमित कुमार केसरी ने कहा हर साल की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली मना रहे हैं हजारों दिए जब जलते हैं तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है वहीं पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal