प्रयागराज-लवकुश शर्मा।
प्रयागराज- प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के गोपाली पुर गांव में फुलवंती देवी डिग्री कॉलेज के पास एक खेत में एक युवक की लाश मिली।
मंगलवार की सुबह जब लोग दैनिक क्रिया के लिए गए थे तभी उन्हें खेत में एक प्लैटिना बाइक दिखी लोगों ने जब जाकर देखा तो उस प्लैटिना बाइक के नीचे खून से लथपथ एक युवक का शव मिला 100 देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और शोरगुल का माहौल बन गया यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस पहुंची और जांच के बाद 100 का शिनाख्त हो पाया।
बताया जाता है कि सराय आलम सिरसा गांव निवासी सूरज कुमार पटेल जो सोमवार की सुबह अपने ससुराल फतेहपुर के माफी गांव गया हुआ था लेकिन न जाने कैसे उसका शव उसकी प्लैटिना बाइक के साथ गोपाली पुर के फुलवंती देवी डिग्री कॉलेज के पास एक खेत में फेंका मिला मंगलवार की सुबह जब लोग दैनिक क्रिया के लिए गए थे तब उन्हें खेत में सूरज कुमार का शव देखकर काफी शोरगुल हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौत की सूचना जब घर वालों को हुई तो घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है सूरज कुमार पटेल जोकि लाइव भुजने का काम करता था और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था सूरज कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था उसका एक बेटा बबलू जो 3 वर्ष का है उसकी मौत की खबर से उसकी पत्नी अर्चना और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal