सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न हुआ। प्रदेश के किसी भी जनपद में कोई अप्रिय घटना/विवाद घटित नहीं हुई-डीजीपी


लखनऊ 11नवम्बर। बारावफात-2019 सकुशल सम्पन्न
ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परि क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उत्तर प्रदेश को बारावफात को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग आदि के माध्यम से समय-समय पर निर्देशित किया गया था। निर्देशों के क्रम में इस वर्ष बारावफात के अवसर पर कुशल रणनीति, सुविचारित पुलिस प्रबन्धन, बेहतर कम्युनिटी पुलिसिंग तथा अधिकारियों एवं पुलिस बल की लगातार भ्रमणशीलता एवं जनसंवाद के फलस्वरूप बारावफात का पर्व पूर्णतः शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न हुआ। प्रदेश के किसी भी जनपद में कोई अप्रिय घटना/विवाद घटित नहीं हुई।
इस वर्ष बारावफत को शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु मुख्यालय स्तर पर सुव्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की गयी, जिसके मुख्य बिन्दु निम्नवत हैंः-
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल एवं प्रत्येक जोनल/परिक्षेत्रीय/जनपदीय सोशल मीडिया सेल एवं साइबर सेल में कार्यरत पुलिस कर्मियों द्वारा निरन्तर क्रियाशील रहकर सतर्क दृष्टि रखे जाने के फलस्वरूप सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रसारित होने वाली आपत्तिजनक पोस्टों/अफवाहों का तत्काल सम्बन्धित थानों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी एवं अफवाहों का खण्डन किया गया, जिससे अफवाह आदि फैलने पर पूर्णतया नियंत्रण रहा।
समस्त प्रदेशवासियों से सोशल मीडिया को जिम्मेदारी के साथ उपयोग करने हेतु अपील की गयी तथा डिजिटल वालंटियर्स का भी प्रभावी सहयोग लिया गया।
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के नियंत्रण कक्ष को यूपी-112 एवं सोशल मीडिया सेल के साथ भौतिक रूप से एकीकृत किया गया। इसके निमित्त 112 का एक टर्मिनल नियंत्रण कक्ष में स्थापित कर उसे 24ग्7 आपरेशनल रखा गया। मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष, 112 एवं सोशल मीडिया सेल पर कार्यरत पुलिस कर्मियों द्वारा 24 घण्टे कार्यरत रहकर वर्तमान परिवेश में पल-पल की खबरों पर सतर्क दृष्टि रखी गयी।
मुख्यालय स्तर से विकसित मोबाइल कम्यूनिकेशन प्लान वृहद प्रयोग, नियंत्रण कक्ष एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण तथा जनपदीय अधिकारियों द्वारा बारावफात के कई दिनों पूर्व से ही नियमित एवं निरन्तर रूप से किया गया। किसी भी श्रोत से प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन इस एप से जुडे़ सम्भ्रान्त व्यक्तियों से किया गया एवं गुणवत्तापूर्ण त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।
.विगत 06 वर्षो में सम्पूर्ण प्रदेश में घटित घटनाओं अथवा प्रकाश में आये विवादों के कारणों की गहन जांच कराकर एक तथ्यपरक विश्लेषण किया गया तथा विशेष शाखा एवं आसूचना एजेन्सियों से वर्तमान परिदृश्य के सापेक्ष इनका पुनर्मूल्यांकन कराया गया। किसी भी घटना/विवाद के सम्बन्ध में थोड़ी भी संवेदनशीलता दृष्टिगोचर होने पर सम्बन्धित जनपद एव जोन/परिक्षेत्र को विशिष्ट कार्ययोजना तैयार कर तत्काल उसका निराकरण करने एवं मानीटरिंग करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये। त्यौहार रजिस्टरों का परिशीलन व संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर रणनीति तैयार की गयी।
ऽ पीस कमेटी की बैठकों में समाज के सम्भ्रान्त, बुजुगों, युवाओं एवं धर्मगुरूओं को शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखने की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया गया तथा नागरिक सुरक्षा संगठन एवं विशेष पुलिस अधिकारी/पुलिस मित्रों आदि की भी यथोचित सहयोग लिया गया।
ऽ क्मचसवलउमदज च्संद.संवेदनशील स्थलों, जुलूस आदि के मार्ग पर प्रभावी पुलिस प्रबन्धन के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरें/वीडियों कैमरे आदि भी स्थापित किये गये तथा ड्रोन कैमरों का भी सहयोग लिया गया।
उपरोक्त सार्थक एवं प्रभावशाली कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। जो निम्नलिखित तालिका से स्पष्ट है

Translate »