भारत रत्न अबुल कलाम आजाद जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में मनायी गयी


लखनऊ 11 नवम्बर। भारत रत्न अबुल कलाम आजाद जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में अजय कुमार लल्लू सहित वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मौलाना आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं मौलाना आजाद को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का संचालन एआईसीसी सदस्य मेंहदी हसन ने की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत माता के महान सपूत, आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री, शिक्षा जगत में आधुनिक शिक्षा की नींव रखने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद का जीवन दर्शन हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है। एक पत्रकार के रूप में 1912 में उर्दू साप्ताहिक अल-हिलाल निकाला जिसे अंग्रेजों ने 1914 में बैन कर दिया। इसके बाद अल-बालाघ जर्नल निकाला। जेल में रहते वक्त उन्होने गुबार-ए-खातिर लिखा। सबसे मशहूर किताब-इंडिया विन्स फ्रीडम लिखा जो सन 1958 में प्रकाशित हुई। 1992 में भारत रत्न दिया गया। मौलाना कांग्रेस के सबसे कम उम्र 35 वर्ष में दो बार 1923-24 एवं 1940-46 तक अध्यक्ष रहे। मौलाना आजाद रामपुर से 1952 एवं 1957 में सांसद चुने गये। मौलाना आजाद देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता के पक्षधर थे। मौलाना से एक बार पूछा गया कि यदि आपको स्वराज एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता में किसी एक को चुनना हो तो क्या चुनेंगे तो मौलाना ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता। उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया जिसमें यूनिवर्सल प्राइमरी एजूकेशन की शुरूआत, जामिया मिलिया की स्थापना, आईआईटी और यूजीसी की स्थापना के साथ ही साहित्य अकादमी एवं संगीत नाटक अकादमी की स्थापना की। उन्होने शिक्षा के लिए अलग से बजट का जो प्राविधान रखा वह अभी तक चल रहा है। आज हम सभी कांग्रेसजनेां को मौलाना आजाद के आदर्शों और नीतियों को जन-जन तक ले जाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर संगोष्ठी को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, नईम सिद्दीकी, रेहान खालिद, डा0 विनोद चन्द्रा, डाॅ0 अनूप पटेल, मारूफ खान, बृजेन्द्र कुमार सिंह, अरशी रजा, अनीस अंसारी, तारिक सिद्दीकी आदि ने सम्बोधित करते हुए मौलाना आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव रमेश कुमार शुक्ल, ओंकारनाथ सिंह, सम्पूर्णानन्द, अनिल यादव, रंजन दीक्षित, अमित श्रीवास्तव त्यागी, वेद प्रकाश त्रिपाठी, मुकेश सिंह चैहान, दिलप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, अंशू अवस्थी, संजय सिंह, विशाल राजपूत, अभिषेक राज, डा0 आशीष दीक्षित, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, सरोज शुक्ला एड.,अजय श्रीवास्तव अज्जू, आशुतोष मिश्र आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।

Translate »