ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज सोनभद्र।आज से लगेगा कैंप विभिन्न स्टेशनों पर 11 नवंबर धनबाद चंद्रपुरा व गोमो 13 को कोडरमा हजारीबाग 14 को पतरातू व टोरी 16 को पहाड़पुर व बरकाकाना 19 को बरवाडीह 20 को गढ़वा रोड 21 को चोपन 22 को सिंगरौली में कैंप लगाकर कार्ड बनाया जाएगा।
धनबाद रेल मंडल में कार्यरत एवं सेवा निवृत रेलवे कर्मचारी का यूनिक मेडिकल आइडेंटी कार्ड (उम्मीद )बनाने के लिए कैंप लगाया जाएगा कैंप में सभी रेलकर्मी आकर अपना UMID कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए धनबाद रेल मंडल की ओर से सभी स्टेशनों पर उम्मीद हेल्पलाइन नंबर दिया गया है इसमें संपर्क करने पर उम्मीद कार्ड बनाने एवं इसके लिए आवश्यक कागजात की जानकारी दी जाएगी। *ऐसे बनेगा मेडिकल कार्ड* उम्मीद कार्ड बनाने के लिए सेवारत एवं रिटायर्ड रेलकर्मी को पहले वेबपेज डब्ल्यू डब्ल्यू डिजिटल आई आर डॉट इन उम्मीद पर लॉग इन करना होगा इसके बाद उम्मीद मेडिकल आइडेंटी कार्ड के रूप में डेस बोर्ड खुलेगा इसके दूसरे नंबर के विंडो लॉगिन पर क्लिक करने के बाद पहले नंबर ऑप्शन रजिस्टर पर क्लिक करना है उसके लाभार्थी चुनने का विकल्प आएगा इसमें 4 प्रविष्टियां भरने के बाद मोबाइल नंबर का विकल्प भरने पर उस पर आए ओटीपी को वेब पेज पर डालने के बाद अपना पासवर्ड बनाना होगा पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वयं परिवार के सदस्यों का विवरण भरना है मेडिकल कार्ड रिटायर कर्मचारी का हस्ताक्षर आधार कार्ड परिवार के सदस्यों का पहचान पत्र फोटो संबंधित दस्तावेज अपलोड करना है उसके बाद अधिकारिक प्रक्रिया पूर्ण होते ही हर योग्य सदस्य का कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा !