चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारहवफात के अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने रविवार को अंजुमन फ्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी के सेक्रेटरी महफूज आरीफ के अगुवाई में चोपन जामा मस्जिद से राष्ट्रीय ध्वज , झंडा जुलूस व मक्का मदीना की झांकी निकालकर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से होते हुए चोपन बैरियर, मेन मार्केट व प्रीतनगर से होते हुए अन्त मे जुलूस बकरीदिया इस्लामिया मदरसा तक भ्रमण के पश्चात समाप्त हुआ जिसके बाद मदरसा पर जुलूस सभा में तब्दील कर क्षेत्र नगर व देश के लिए अमन व शांति की दुआएं भी मांगी गई। बारहवफात का दिन इंसानियत के इतिहास में खास मुकाम हासिल रखता है रविअव्वल उर्दू का महीना है इसमें आज ही के दिन अल्लाह के नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहेवसल्लम की पैदाइश अरब के सरजमीं पर हुआ था और आज ही के दिन नवी की वफात भी हुई थी जिसके कारण इसे आज के दिन नवी सल्लाहऊल्लाह अलैहिवसल्लम के जन्मदिन को ईद मिला दुन्नवी भी कहा जाता हैं इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम सद्दाम हुसैन कादरी ने नबी की याद में नात शरीफ की मनकबत व नजराने की अकीदत भी पेश कीये । इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर जनाब लल्लन कुरैशी ,सेक्रेट्री महफूज आरिफ ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली, सत्यप्रकाश तिवारी, ईदु भाई, हाजी सरफराज अहमद,हाजी मुख्तार अहमद, सत्यदेव पाण्डेय,सत्येंद्र उर्फ गुड्डू मिश्रा,मनोज चौबे,समाजसेवी हैदर खान, राजेश भारती, कुशल सिहं,प्रदीप अग्रवाल, डा सत्येन्द्र आर्य,संजय चेतन ,सद्दाम कुरैशी,अतहर कुरैशी, रिजवान अहमद,अनीस अहमद,अनवर कुरैेशी, रिजवान अहमद, सलीम कुरैशी, सरफराज अहमद ,नजमुद्दीन इदरीसी, नाजिम खान,अयान अहमद,डॉक्टर गयासुद्दीन, सभासद मोजीब आलम, के साथ ही भारी संख्या में लोग मौजूद रहे वही चोपन थाना प्रभारी व कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपनी पूरी फोर्स के साथ जूलूस के साथ चक्रमण करते रहे।