
गुरमा,सोनभद्र।पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिवस पर शहरी व ग्रामीण इलाके में रविवार के दिन जुलूसे परचमे मोहम्मदी निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला मुस्लिम समाज की मौजूदगी में निकला जुलूस सर्व प्रथम गुरमा से हाजी ऐजाज खान के नेवत्तव मे निकाल कर मीनाबजार कस्बे मे सम्पन्न हुआ उसके बाद मारकुंडी बजार से मदीना मस्जिद से निकाल कर मारकुंडी बाजार के वाराणसी-शक्तीनगर मुख्य मार्ग से धूमाते हुए पुनः मस्जिद पर पहुँच कर सम्पन्न हुआ।जुलूस में हिंदु-मुसलिम दोनो धर्मों के लोगो की एकता देखते ही बनती थी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सा अधिकारी डा0संजय सिंह व गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय मय फोर्स के साथ जुलूस के साथ आगे चल रहे थे।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता,व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामाश्रय भारती,संजय चौबे,अशोक कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू,ज्ञानचन्द्र अग्रहरि,उधम यादव,गौतम शर्मा, दीपक राना,मंजूर खाँ, मोहम्मद सलाऊदीन,मोहम्मद अजांर,मो0आलम,मो0काजम खाँ,मो0अख्तर,मो0मुनीब,मो0 हाजी मंसूर खाँ,हाजी ऐजाज खान,इरशाद खान,अशफाक कुरैशी,मो0शाहिर,मो सागिर खान,रज्जाक खाँ,इम्तियाज खान,अफजल खाँ,आदि सैकडों से अधिक लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal