
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान प्रयागराज में 9 अक्टूबर 2019 की रात प्रयागराज पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया चेकिंग के दौरान उनके पास से 85 पेटी में कुल 4083 सीसी पव्वा प्राप्त हुआ जिस पर मुंबई स्पेशल व्हिस्की अंकित है पकड़े गए पकड़े गए अभियुक्तों में पहला अजय कुमार बिंद पुत्र श्री हीरालाल बिंद निवासी ग्राम धौराहरा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज वह दूसरा अभियुक्त मुन्ना भारतीय पुत्र श्री बसंत लाल भारतीय निवासी ग्राम विधौटा थाना उतरांव जनपद प्रयागराज उनके पास पचासी पेटी में कुल 4083 सीसी पावा जिस पर मुंबई स्पेशल व्हिस्की अंकित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal