लखनऊ ने मुम्बई को बड़े अंतर से हराया

235 रनों का पीछा करने उतरी मुम्बई 80 रन पर सिमटी

झासी।इंदिरा स्टेडियम में चल रही नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ और मुम्बई के बीच खेला गया मैच काफी नीरस रहा। लखनऊ ने 35 ओवर में 235 रन बनाकर मुम्बई को महज 80 रन पर ढेर कर दिया।
मुम्बई ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। इसका लाभ भी लखनऊ ने खूब उठाया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 234 रन बना दिये। इनमें कमले आलम के 70 , विनय कुमार के 59 और अभिषेक के 34 रन महत्वपूर्ण रहे। मुम्बई की बॉलिंग और फील्डिंग दोनों कमजोर दिखी। फील्डरों ने आसान कैच भी टपकाये। गेंदबाज यदनेश और जयेश ने 2 – 2 विकेट लिए।
बड़े स्कोर का पीछा करने में मुम्बई के बल्लेबाज दबाव में आ गए। पहला विकेट शून्य पर गिर गया। लगातार विकेट गिरते चले गए। अकेले जायेश गायकवाड 24 और सागर सिंह 14 रन बना सके। कई बल्लेबाज तो खाता भी न खोल सके। 25. 4 ओवर खेलकर पूरी टीम 80 रन ही बना पाई। लखनऊ की ओर से आदित्य और हिमांशु ने 3 – 3 विकेट चटकाए। रविवार को छत्तीसगढ़ और मुम्बई के बीच मुकाबला होगा। छत्तीसगढ़ अभी तक अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। आज का मैन आफ द मैच कमले आलम को सुरेश निरंजन भइया जी द्वारा दिया गया। इस मौके पर डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्याम बाबू, , क्रीड़ाधिकारी रईस अख्तर, डा. अविनाश, अभिषेक शुक्ला, संदीप सेंगर, उदयवीर, नीरज पाठक, अनिल पंडोखर, अय्यूब सज्जन, अमित राजपूत , शाहरूख आदि उपस्थित रहे।

Translate »