लंबे समय के बाद पार्थो घोष बतौर निर्देशक दर्शकों के लिए फिल्म “दोस्ती जिंदाबाद” लेकर आ रहे हैं। चूंकि पार्थो घोष ने कई हिट फिल्में दी हैं और उनके निर्देशन का अपना एक अलग स्टाइल है इसलिए दर्शक उनकी फिल्मों का इंतज़ार करते हैं। इंतज़ार अब खत्म समझिए क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म “दोस्ती जिंदाबाद” 22 नवंबर को रिलीज़ होगी। यह एक कॉमेडी फ़िल्म हैं। बॉलीवुड में आमतौर पर दोस्ती को लेकर बनने वाली फिल्मों से यह फिल्म काफी अलग और नई है। इस फिल्म से दोस्तों को एक अलग एंगल से पर्दे पर लाने का प्रयास किया गया है।
फिल्म निर्माता और लेखक आशीष महेश्वरी ने बताया कि यह एक यूथ सेंट्रिक फिल्म है जिससे आज के युवा रिलेट कर सकेंगे।
इस फ़िल्म की कहानी हर एक इंसान के साथ घटने वाली घटनाओं से प्रेरित है। इस फ़िल्म का टाइटल हमने तय किया “दोस्ती जिंदाबाद”। इस फ़िल्म का निर्देशन करने के लिए मशहूर निर्देशक पार्थो घोष से बात की, उन्होंने कहानी सुनकर तुरंत हाँ कर दिया। महेश्वरी ने आगे बताया कि सिनेमा प्रेमियों के लिए यह फ़िल्म पूरी तरह एक फैमिली इंटरटेनर होगी। इस फिल्म का निर्माण श्रेया सिने वीजन ने किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेश महेश्वरी, श्रुति महेश्वरी और आशीष महेश्वरी हैं। फिल्म की कहानी आशीष महेश्वरी ने लिखी है और लेखक सोहेल अख्तर हैं। फिल्म में देव शर्मा, साक्षी मैगो, अब्बास खान, सबीहा अत्तरवाला, राहुल चौधरी, अपूर्वा नैन, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, किरण कुमार, राजीव निगम, एहसान खान, पप्पू पॉलिस्टर और श्रद्धा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
![]()
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal