समर जायसवाल –
आज दोपहर लगभग 4 :00 बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने रविवार के दिन होने वाले बारहवफात त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोगों से कार्यक्रम की जानकारी ली और उनसे मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की ,कहा कि आपके इस अगामी बारहवफात त्यौहार को लेकर सभी लोग सौहार्द व भाईचारा के साथ मिलकर त्यौहार मनाए और इस समय जनपद में लागू धारा 144 को देखते हुए कानून का उल्लंघन होने से बचे ।रामजन्म भूमि अयोध्या बाबरी मस्जिद के फैसले को लेकर भी सभी लोग सजग रहे हैं और माननीय न्यायालय के आदेश का पालन सभी लोग भारतीय के जिम्मेदार नागरिक के भांति करें।
माननीय न्यायालय के फ़ैसले को स्वीकार कर स्वागत करें और ध्यान रहे कि न्यायालय के आदेश को लेकर किसी भी तरीके का अनुचित कार्य,असंवैधानिक कार्य, जुलूस ,आतिशबाजी व व्हाट्सएप

शेयरिंग ,ट्विटर, व अन्य सोशल साइट पर राजनीतिक व किसी धर्म के धार्मिक मुद्दों को लेकर किसी भी तरह का वीडियो ,फोटो न पोस्ट शेयर न करें एवं अफवाहों से बचें सोशल साइट या इंटरनेट के गलत इस्तेमाल से बचें और अपने त्यौहार को आपसी प्रेम सौहार्द और बंधुता के साथ मनाएं इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर दुद्धी सत्य प्रकाश यादव ,कांस्टेबल तनवीर खान ,सुमित यादव मौजूद रहें वहीं मुस्लिम समुदाय की तरफ से इब्राहिम खान व शमीम अंसारी ,मेराज खान ,जफरुल्लाह खान ,मुख्तार के साथ अन्य मुस्लिम बंधु मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal