जालौन ने छत्तीसगढ़ को हराकर उम्मीदें जीवित रखीं

तीन विकेट से मिली जीत, अब मुम्बई से मुकाबला

उरई। जालौन जोन ने सम्भल कर खेलते हुए अपने दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ को तीन विकेट से मात दे दी।
इंदिरा स्टेडियम में चल रही अंडर 19 नेशनल प्रतियोगिता में शुक्रवार को जालौन और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला गया। जालौन ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। कप्तान का निर्णय सफल साबित हुआ। कार्तिक नायडू ने 30, आशीष ने 22, आशुतोष राजा ने 22 और अभि मुरारी ने 17 रनों का योगदान दिया। 29.4 ओवरों में टीम 128 रन बनाकर आउट हो गई। गेंदबाजी करते हुए निशांत और आदित्य सिंह ने 3 – 3 विकेट लिए। यशवर्द्धन को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जालौन की शुरूआत खराब हुई। पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया। एक वक्त 28 रन पर 3 विकेट हो गए। इसके बाद कप्तान हर्षवर्द्धन और यशवर्द्धन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। हर्ष ने 67 गेंदों पर 67 रन बनाए। सुबह उरई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी नाथ डॉ मनोज ने खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने डॉ मनोज को वॉल खिला कर मैच का शुभारंभ किया मैच समाप्ति पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा के हाथों उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । जालौन ने 7 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली। गेंदबाजी में कार्तिक को 4 और मनीष , आशीष को1 – 1 विकेट मिला। जालौन को अब 11 को मुम्बई से भिड़ना है। अम्पायरिंग आशीष शुक्ला, आले हसन और स्कोरिंग अमित राजपूत, शाहरूख ने की।इस दौरान क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन व यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्याम बाबू, डीसीए के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, डीसीए के सचिव विकास शर्मा, डा. अविनाश सेंगर , फीरोज बेग , नीरज पाठक आदि उपस्थित रहे।

Translate »