समर जायसवाल –

दुद्धी आज गुरुवार को अखिल भारतवर्षीय छात्र यादव महासभा के जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में जिला कमेटी की प्रथम बैठक डी आर पैलेस सभागार दुद्धी में संपन्न हुआ ।जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रभारी और मंडल उपाध्यक्ष चंद्रहास यादव मंडल सचिव श्याम नारायण यादव महासचिव छात्र सभा सोनभद्र परमिंदर यादव मंडल सचिव
अमरेश यादव मंडल सचिव एवं महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनभद्र शकुंतला यादव ,युवा मंच जिला सचिव सोनभद्र महेश यादव ने संगठन की मजबूती के विषय में चर्चा किया और दूरदराज से आने वाले छात्र छात्राओं के बस किराए में छूट दिए जाने व साथ ही में अखिल भारतवर्षीय छात्र यादव महासभा के जिला अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि हमारे समाज में दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए सभी लोग एकजुट होकर इसका विरोध करें इस मौके पर अनुपम यादव कृष्णा यादव चंदन यादव त्रिभुवन यादव नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष गुलालझारिया अभिषेक राजा आनंद यादव उमाशंकर यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal