समर जायसवाल –

दुद्धी – कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव में आज सुबह पटाखा जलाते समय एक युवक के आँख में पटाखे का छींटा पड़ गया जिससे युवक के आंख में जलन होने लगी परिजनों ने उसे आनन फानन में सीएचसी भर्ती कराया।जहाँ इलाज चल रहा है।युवक अरुण कुमार 21 पुत्र मुन्ना चंद्रवंशी निवासी कचनरवा ने बताया कि वह पटाखा जला रहा था कि पटाखे के फटने के बाद पटाखे का जला भाग छींटों के साथ उनके आंख में पड़ गया जिससे युवक के आंख लाल रहने लगा आज युवक को दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal