जालौन मे अंडर 19 ऑल इण्डिया क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु

पहले दिन लखनऊ ने जालौन जोन
को 2 विकेट से हराया
~~~~~~~~~~

उरई ।

इंदिरा स्टेडियम में अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में लखनऊ ने दो विकेट से जालौन जोन की टीम को हरा दिया। एक वक्त टीम पर हार का संकट आ गया था पर हिमांशु कौशिक ने टीम को संकट से उबरकर जीत दिला दी।
टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ . सतीश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उन्होंने कहा कि खेल भावना महत्वपूर्ण होती है न कि हार – जीत । इस मौके पर यूपीसीए सदस्य श्याम बाबू, डीसीए अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र श्रीवास्तव, डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा, डा. अविनाश सेंगर, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, सुरेश निरंजन भइया जी, क्रीड़ाधिकारी रईस अख्तर आदि उपस्थित रहे।

30- 30 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर जालौन ने बल्लेबाजी की। हर्षवर्धन ने 40, इच्छाक ने 19 और असित ने 17 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। पूरी टीम 29 ओवरों में 113 रन बनाकर आउट हो गई। लखनऊ ने बेहतरीन फील्डिंग कर काफी रन बचाये। गेंदबाज भी लाइन लेंथ पर अपनी गेंदें फेंकी जिससे बल्लेबाज रन को भी तरसे। अंकित ने तीन , हिमांशु ने तीन और जतिन ने दो विकेट प्राप्त किये।
लखनऊ की शुरुआत काफी सधी हुई रही।लेकिन जैसे ही ओपनर बल्लेबाज आउट हुए तो मध्य क्रम दबाव में आ गया। इसका लाभ गेंदबाजों ने उठाया। यदि अतिरिक्त रन न दिए गए होते तो लखनऊ पर एक समय हार का संकट मंडराने लगा था। आदित्य ने काफी कसी गेंदबाजी कर 4 विकेट प्राप्त किये। यशवर्द्धन ने 2 और निशांत ने 2 विकेट लिए।

लख़नऊ की ओर से हिमांशु कौशिक एक छोर पर डटे रहकर अविजित 37 रन बनाए। इसके अलावा विनय ने 14 और अभिषेक ने 9 रन बनाए। उन्हें आज का मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अम्पायरिंग शाह आलम , राकेश द्विवेदी और स्कोरिंग अमित राजपूत ने की। 6 नवंबर से 19 नवंबर तक टूर्नामेंट लगातार होंगे अगला मैच गुरूवार को अब लखनऊ का छत्तीसगढ़ से होगा।

Translate »