नहरों का पूरा प्रबन्धन देखने के लिए उपभोक्ता जल समितियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

लखनऊ: दिनांक 06 नवम्बर, 2019
जल शक्ति विभाग के अधीन प्रदेश की नहरों का पूर्ण प्रबन्धन सम्भालने के लिए नव निर्वाचित जल उपभोक्ता समितियांे को प्रशिक्षण देकर सिंचाई प्रबन्धन से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए यू0पी0डब्ल्यू0एस0आर0पी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत आने वाले जनपदों की समितियों को चार दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी का तालाब के सहयोग से दिया जा रहा है।
यह जानकारी मुख्य अभियन्ता पैक्ट, श्री ए0के0 सेंगर ने देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग की विश्व बैंक सहायतित परियोजना (उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट) द्वितीय चरण के जनपदों के विभिन्न संगठनों में जल उपभोक्ता समितियों के निर्वाचन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
निर्वाचित पदाधिकारियों के कौशल विकास एवं क्षमता वृद्धि के लिए सहभागी सिंचाई प्रबन्धन का प्रशासन, फसल जल प्रबन्धन, नहरों की मरम्मत एवं अनुरक्षण तथा वित्तीय नियोजन विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। श्री सेंगर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्य अगस्त-2019 से शुरू किया गया था। जिसके 37 चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्रों में 911 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि गत दिवस से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम फतेहपुर, लखनऊ (बक्शी का तालाब) बकेवर, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर जनपदों में 137 प्रतिभागियों को राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक श्री नन्द किशोर श्रीवास्तव की देख-रेख में शुरू किया गया। इन प्रशिक्षण सत्रों मेंपैक्ट के विभिन्न विषय विशेषज्ञों के अलावा अन्य विभागों के अनुभवी अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Translate »