लखनऊः 06.11.2019।
अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आधार वर्ष 2011-12 पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माहवार त्वरित अनुमान तैयार किये गये हैं। आधार वर्ष 2011-12 पर माहवार त्वरित अनुमान केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रीति विधायन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न कारखानों एवं विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये आॅकड़ों का प्रयोग कर तैयार किये गये हैं।
यह जानकारी निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के औद्योगिक उत्पादन के माह अक्टूबर 2019 में माह अगस्त 2019 के त्वरित अनुमान तैयार किये गये हैं, जिनके अनुसार अगस्त 2019 आधार वर्ष 2011-12 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) का सामान्य सूचकांक का त्वरित अनुमान 112.4 रहा जो अगस्त 2018 की तुलना में (-) 3.6 प्रतिशत है। माह अगस्त 2019 के खनन का सूचकांक 113.9, विनिर्माण का सूचकांक 109.5 और विद्युत क्षेत्र का सूचकांक 142.0 रहा है। माह अगस्त 2019 में खनन, विनिर्माण और विद्युत क्षेत्र की वृद्धि दरें अगस्त 2018 की तदनुरूपी वृद्धि दरों की तुलना में क्रमश (-) 9.4 प्रतिशत, (-) 4.3 प्रतिशत और 13.9 प्रतिशत रहीं। उन्होंने बताया कि उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों (एन.आई.सी. 2008 दो अंकीय स्तर के अनुसार) का सूचकांक विवरणी-प्प् में दर्शाया गया है। उद्योग समूहों 23 में से 14 ने पिछले वर्ष के तदनुरूपी माह की तुलना में अगस्त 2019 के दौरान धनात्मक वृद्धि दर्शायी है। ‘अन्य उत्पादन’ उद्योग समूह ने सर्वाधिक 51.0 प्रतिशत की धनात्मक वृद्धि दर्शायी है और उसके बाद ‘कागज तथा कागज उत्पादों का उत्पादन’ में 17.8 प्रतिशत है। दूसरी ओर ‘मोटर वाहन सेमी ट्रेलरों का उत्पादन‘ उद्योग समूह में (-) 48.0 प्रतिशत तथा ‘प्रिन्टिंग तथा रिकार्डेड मीडिया का पुनः उत्पादन’ मे (-) 37.0 प्रतिशत की निम्नतम ऋृणात्मक वृद्धि दर्शायी है।
निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि उपयोेग आधारित वर्गीकरण में प्राथमिक वस्तुओं, पूंजीगत वस्तुओं, मध्यवर्ती वस्तुओं, आधारभूत संरचना/निर्माण वस्तुओं, उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक विवरणी-प्प्प् में दर्शाया गया है अगस्त 2018 की तुलना अगस्त 2019 में वृद्धि दर प्राथमिक वस्तुओं मे ं1.7 प्रतिशत ,पूंजीगत वस्तुओं मे ं(-) 23.5 प्रतिशत, मध्यवर्ती वस्तुओं में 6.2 प्रतिशत और आधारभूत संरचना/निर्माण वस्तुओं में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि/कमी रही है। उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं में वृद्धि/कमी क्रमशः (-) 11.7 प्रतिशत और (-)7.5 प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माह अगस्त 2019 के त्वरित अनुमानों के साथ कारखानों से प्राप्त नवीनतम आॅकड़ों से जुुलाई 2019 के सूचकांक को प्रथम संशोधन के साथ अर्थात अनन्तिम सूचकांक प्रस्तुत किया गया है