लखनऊ: दिनांक 06 नवम्बर, 2019।
आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बागपत और बरेली जनपदों में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भारी मात्रा में अवैध शराब, नकली शराब बनाने वाले उपकरण, तथा वाहनों को बरामद किया गया। अभियोग में मौके पर पाये गये 05 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बागपत मंे 510 पेटी बाम्बे स्लेक्ट व्हिस्की फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश ब्राण्ड की अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त 500 पेटी नैनो प्रीमियम व्हिस्की ब्राण्ड की अवैध मदिरा भी बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 03 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इसी प्रकार जनपद बरेली में 700 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63, 72 के अन्तर्गत सम्बन्धित थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal