सिगरौली।नॉदर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति ने जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों की मदद की है। समिति की सदस्याओं ने बुधवार को प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षता श्रीमती विजयालक्ष्मी राय की अगुवाई में जमशिला गांव के जरूरतमंद गरीब परिवारों को मच्छरदानियां दीं।
बीना क्षेत्र के अधिकारी गृह में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती राय ने ग्रामीणों को सोते समय मच्छरदानियों का प्रयोग करने की हिदायत दी, ताकि उनका मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों जैसे- मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हो सके। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को मच्छरों के काटने से होने वाली विभिन्न बीमारियों से लक्षण एवं बचाव के तरीके बताए और इन बीमारियों के किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की अपील की। ग्रामीणों ने उन्हें मच्छरदानियां देने के लिए प्रेरणा महिला समिति की सदस्याओं का आभार जताया एवं उम्मीद जताई कि समिति भविष्य में भी इसी प्रकार उनकी मदद करती रहेगी।
मच्छरदानी वितरण में प्रेरणा महिला समिति की श्रीमती अंजना साहा, श्रीमती चन्द्रिमा साहू, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती जानकी स्वामी, श्रीमती सीमा त्रिपाठी एवं श्रीमती दीप्ती जैन ने सहयोग दिया।