समर जायसवाल –

दुद्धी।विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार निवासिनी एक प्रसूता ममता 25 पत्नी सतेंद्र का प्रसव एम्बुलेंस में उस समय हो गया जब वह दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रही थी कि जैसे ही दुद्धी कोतवाली परिसर के पास पहुँची थी।प्रसव के दौरान उसने एक शिशु को जन्म दिया और अस्पताल पहुँचते शिशु की मौत हो गयी वहीं प्रसूता की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आज सुबह लगभग 9 बजे प्रसूता को लेबर पैन उठा जिस पर परिजनों ने एम्बुलेंस के द्वारा पीएचसी विंढमगंज ले जाया गया जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रेफर कर दिया गया ।समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर आते समय जैसे ही एम्बुलैंस जैसे ही दुद्धी कोतवाली के पास पहुँचा बच्चे का प्रसव एम्बुलेंस में ही होने लगा और अस्पताल पहुँचने तक नवजात शिशु की मौत हो गई ।हरनकछार गांव की आशा सुनीता देवी ने बताया कि ओझाई कराने के चक्कर मे महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न ले जा कर झाड़ फूक करवाने के चलते नवजात शिशु की मौत हुई है।उधर महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal