किसानों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने के लिए समय-समय पर अनेकानेक प्रयास किये जाते रहे है-एस के द्विवेदी
अनपरा सोनभद्र।लैंको अनपरा द्वारा किसानों के बीच वितरित किये गये उन्नत बीज लैंको अनपरा पावर लिमटेड के द्वारा दिनांक 06.11.2019 को सामाजिक नैगमिक दायित्व के तहत ग्रामसभा कुलडोमरी के लोझरा गाँव में कुल 69 किसानों के बीच उन्नत किस्म के 345 किलोग्राम हाइब्रिड बीज का वितरण जिला पंचायत सदस्य बांके सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर लैंको के एस0के0 द्विवेदी, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक – मानव संसाधन ने बताया कि किसानों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने के लिए समय-समय पर अनेकानेक प्रयास किये जाते रहे है। इसी के तहत प्रयोग के तौर पर कुलडोमरी ग्रामसभा के कुल 69 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया है, जिनके पास सिंचाई के साधन उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को वर्तमान में प्रासंगिक नई तकनीक अपनाकर उत्पादन बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया साथ ही कहा कि कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए आगे इस कार्यक्रम का विस्तार किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पैदावार की उत्पादकता बढ़ाना तथा किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करना व उनकी आय में वृद्धि करना है। इसी वजह से किसानों के बीच नकदी फसल के बीज यथा सरसों, चना, मटर इत्यादि के बीज का वितरण किया गया है। इस मौके पर बीज पाकर किसान काफी प्रफुल्लित नजर आए तथा लैंको के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लैंको सी0एस0आर0 विभाग के श्री अभिषेक कुमार ने किया।